जानें VMOU Migration Certificate को कैसे मंगवाएं/प्राप्त करें

अगर आप वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी कोटा में पढ़ रहे है और अपने किसी कोर्स की Migration को प्राप्त करना चाहते है तो हमने यहाँ पर आपके लिए VMOU Migration Certificate प्राप्त करने के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दी है। इसके साथ ही हमने आपके लिए यूनिवर्सिटी से Migration Certificate लेने के लिए use होने वाले form और bank challan की पीडीएफ़ को भी उपलब्ध कराया है।

वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी द्वारा हर साल BA BSc BCOM MA MSc MCOM अनेक कोर्सेज में एडमिशन दिया जाता है। इन कोर्सेज में एडमिशन के बाद यूनिवर्सिटी द्वारा राज्य के विभिन्न सेंटरों पर परीक्षाएं आयोजित की जाती है। यूनिवर्सिटी साल में दो बार एडमिशन और दो ही बार परीक्षाएं आयोजित करती है।

vmou migration certificate

VMOU Migration Certificate

वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी कोटा के द्वारा किसी भी कोर्स की परीक्षा आयोजित करने के बाद उस कोर्स का रिजल्ट जारी होने के बाद अपने कोर्स का माइग्रैशन सर्टिफिकेट प्राप्त कर सकते है। बता दें कि यूनिवर्सिटी द्वारा Migration Certificate को किसी भी स्टूडेंट्स के नहीं मँगवाने पर address पर नहीं भेजा जाता है।

विद्यार्थियों को VMOU Migration Certificate की उस समय जरूरत पड़ती है जब वे अपनी यूनिवर्सिटी को चेंज करते है जैसे बीए फाइनल होने के बाद रेगुलर बीएड कोर्स में एडमिशन लेने पर विद्यार्थियों से Migration Certificate मांगा जाता है। इसी प्रकार अन्य किसी भी यूनिवर्सिटी/कॉलेज में किसी भी रेगुलर कोर्स में प्रवेश लेने पर विद्यार्थियों को Migration Certificate देना होता है।

वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी कोटा से विद्यार्थी दो प्रकार से VMOU Migration Certificate को प्राप्त कर सकते है। एक तरीका है कि विद्यार्थी खुद यूनिवर्सिटी के कोटा campus जाएं और वहाँ से परीक्षा विभाग से माईग्रेशन को प्राप्त करें। दूसरा तरीका है कि विद्यार्थी घर बैठे ही चालान फीस कटवाकर और प्रार्थना पत्र को यूनिवर्सिटी को भेजकर अपने पत्ते पर kota open university migration certificate को मँगवा सकता है।

यूनिवर्सिटी से Migration Certificate प्राप्त करने के लिए विद्यार्थियों को पंजाब नैशनल बैंक की किसी भी शाखा में जाकर VMOU Migration Certificate के नाम से 150 रुपये का चालान कटवाना होगा और उस चालान की कॉपी को यूनिवर्सिटी में माइग्रेशन फॉर्म और कोर्स के अंतिम वर्ष की मार्कशीट की फोटोकॉपी के साथ भेजना होगा।

VMOU Migration Certificate Form में विद्यार्थी को अपने स्कॉलर नंबर, कोर्स और माइग्रेशन लेने संबंधित जानकारी को भरना है और अपने आधार कार्ड की कॉपी एवं कोर्स के अंतिम वर्ष की मार्कशीट कॉपी को इस फॉर्म के साथ अटैच करना है। इसके बाद विद्यार्थी आवश्यक डॉक्युमेंट्स के साथ अटैच किए हुए इस फॉर्म, और बैंक चालान की यूनिवर्सिटी कॉपी को स्पीड पोस्ट के माध्यम से यूनिवर्सिटी के परीक्षा विभाग कोटा को भेज दें।

इसके बाद यूनिवर्सिटी द्वारा इन डिटेल्स के आधार पर स्टूडेंट्स को उसके स्टूडेंट वन व्यू में दिए address पर Migration Certificate को भेज दिया जाएगा। सामान्यत: इस प्रक्रिया में 15-20 दिन लगते है। विद्यार्थी को निम्न address पर VMOU Migration Certificate के प्रार्थना पत्र को post करना है ????

VARDHMAN MAHAVEER OPEN UNIVERSITY, KOTA
Rawatbhata Road, Kota, Rajasthan. Postal Code – 324021

Note: विद्यार्थियों के पास वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी से अपने माइग्रेशन को प्राप्त करने के लिए कोर्स के अंतिम वर्ष की मार्कशीट होना जरूरी है अन्यथा वे यूनिवर्सिटी से माइग्रेशन प्राप्त नहीं कर सकते है। जिन विद्यार्थियों की मार्कशीट आई नहीं है या जिनके पास मार्कशीट नहीं है, और उन्हें माइग्रैशन की जरूरत है तो वो यहाँ से VMOU Duplicate Marksheet लेकर migration certificate प्राप्त कर सकते है।

जिन विद्यार्थियों को VMOU Migration Certificate की बहुत urgent में आवश्यकता है, वे यूनिवर्सिटी के campus जाकर अपने Migration Certificate को प्राप्त कर सकते है। इसके लिए विद्यार्थियों को बता दें कि यूनिवर्सिटी के campus में ही पंजाब नैशनल बैंक की शाखा है और विद्यार्थी वहीं से Migration Certificate का बैंक चालान कटवाकर और नीचे दिए Migration form में अपनी डिटेल्स भरकर परीक्षा विभाग में देकर 1-2 घंटे में इसे प्राप्त कर सकते है।

जिन विद्यार्थियों के पास अपने कोर्स के अंतिम वर्ष की मार्कशीट नहीं है, वे यूनिवर्सिटी campus जाकर पहले डुप्लिकेट मार्कशीट प्राप्त करें और इसके बाद इस मार्कशीट की कॉपी को लगाकर माइग्रैशन सर्टिफिकेट को प्राप्त कर लें। यूनिवर्सिटी में सुबह जल्दी जाने पर मार्कशीट और माइग्रैशन, दोनों को एक ही दिन में प्राप्त किया जा सकता है।

Kota open university migration certificate form

VMOU Migration Certificate FormDownload
Bank ChallanDownload

यदि किसी स्टूडेंट को वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी के BA BSc BCOM DLIS BLIS MA MSc MCOM BEd इत्यादि किसी भी कोर्स के migration certificate से संबंधित कोई प्रश्न है तो वो कमेन्ट करके पूछ सकता है।

5 Comments

  1. Sir m ne migration k liye 5 april ko apply kiya tha student one view p verified bhi dikha raha h
    Lekin abhi tk mila nhi migration mujhe

  2. Duplicate Migration kese niklwaye procedure kya hai sir… Kya affidevit banawana pdega agar han to format kyaa hai uska..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *