VMOU Practical Camp & Exams 2024

कोटा ओपन यूनिवर्सिटी के विद्यार्थियों के लिए यहाँ पर vmou practical camp 2024 और practical exams के बारे में जानकारी दी गई है। विद्यार्थी यहाँ से किसी भी रीजनल सेंटर यानि Ajmer, Bharatpur, Bikaner, Jaipur, Jodhpur, Kota और Udaipur के प्रैक्टिकल कक्षाएं कैम्प के बारे में जान सकते है।

अगर आप वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी से कोई ऐसा कोर्स कर रहे है जिसमें प्रैक्टिकल सब्जेक्ट शामिल है तो आपको उस कोर्स/प्रोग्राम को पूरा करने के लिए practical classes camp को attend करना और practical exams को पास करना जरूरी है।

VMOU Practical Camp 2024

VMOU Practical Camp 2024

Vardhman Mahaveer Open University Kota के कुल सात क्षेत्रीय केंद्र (Regional Centre) है. इन सभी क्षेत्रीय केंद्रों के नाम इस प्रकार है; Ajmer, Bharatpur, Bikaner, Jaipur, Jodhpur, Kota और Udaipur.

विश्वविद्यालय में एडमिशन के दौरान विद्यार्थी इन सात क्षेत्रीय केंद्रों में से एक क्षेत्रीय केंद्र को सलेक्ट करता है। इस रीजनल सेंटर द्वारा विद्यार्थी को उस कोर्स से जुड़ी जानकारी उपलब्ध कराई जाती है। यदि विद्यार्थी के कोर्स में कोई practical subject है तो Regional Centre द्वारा यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर vmou practical classes camps के बारे में जानकारी दी जाती है।

यूनिवर्सिटी के सभी सातों Regional Centre के practicals camps classes & exams की जानकारी विद्यार्थी नीचे दी टेबल से प्राप्त कर सकते है। विद्यार्थी टेबल में अपने रीजनल सेंटर के सामने दिए लिंक पर क्लिक करें और उसे अपने रीजनल सेंटर की हर कोर्स से जुड़ी Practical Classes/Camps/Exams की जानकारी सामने आ जाएगी।।

Regional CentrePractical Classes/Camps/Exams
VMOU Practical Camp AjmerCheck Here
Bharatpur RCCheck Here
Bikaner RCFind Here
VMOU Practical Camp @ JaipurCheck Here
VMOU Practical Camp Jodhpurयहाँ देखें
RC KotaCheck Here
VMOU Practical Camp @ UdaipurCheck Here

How to Download VMOU Practical Exam Date Sheet 2023-24

विद्यार्थियों ने जिस रीजनल सेंटर का चयन कर एडमिशन लिया है, उनके Practical Classes Camps और exams उसी रीजनल सेंटर के द्वारा आयोजित करवाई जाती है। विद्यार्थी को Practical subject वाले कोर्स को पास करने के लिए रीजनल सेंटर पर Practical Classes Camps में उपस्थिती देना आवश्यक है और इसके बाद practical exams को पास करना होगा।

यदि किसी विद्यार्थी ने जयपुर रीजनल सेंटर को चुनकर यूनिवर्सिटी के बीएससी फर्स्ट ईयर कोर्स में प्रवेश लिया है तो उसे जयपुर रीजनल सेंटर द्वारा जारी सूचनाएं के अनुसार अपने practical subjects की classes में भाग लेना है और इनके practical exams को पास करना है।

विद्यार्थी अपने VMOU Practical Exam Date Sheet 2024 को ऊपर दिए लिंक से माध्यम से देख सकते है। इसके अलावा विद्यार्थी यूनिवर्सिटी की वेबसाइट के माध्यम से भी अपने Practical Classes Camps की जानकारी प्राप्त कर सकते है। Regional Centre द्वारा प्रैक्टिकल कक्षाओं में कभी भी परिवर्तन किया जा सकता है या डेट change किया जा सकता है, इन सबकी जानकारी के लिए विद्यार्थी इस पेज को लगातार चेक करते रहें।

यदि किसी विद्यार्थी को vmou practical camp 2024 से जुड़ी अन्य कोई जानकारी लेनी है या कुछ समझ नहीं आ रहा है तो कमेन्ट करके पूछ सकते है।

Kota Open University Practical Classes Camps FAQs

VMOU Practical Camps 2024 कब शुरू होंगे?

वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी के सभी regional centres द्वारा अलग-अलग कोर्सेज के लिए VMOU Practical Camps 2024 शुरू किए जा रहे है। विद्यार्थी इस आर्टिकल से अपने रीजनल सेंटर के Practical Camps के बारे में जान सकते है।

VMOU Practical Admit Card 2024 कब जारी होगा?

यूनिवर्सिटी द्वारा vmou practical admit card 2024 को practical camp सम्पन्न हो जाने के बाद संबंधित क्षेत्रीय केंद्र द्वारा जारी किया जाता है।

14 Comments

  1. Last time jb practical camp hue the to unhe join ni kr pae zoology m.sc. to ab kB hoge or unhe join krne ka kya processor h

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *