VMOU Kota Assignment 2024 (Last Date)

VMOU Assignment 2024: Vardhman Mahaveer Open University Kota students can check and download VMOU Assignment for the July and January Admission Sessions. After getting admission to Kota Open University, students have to download and submit assignments for their preferred program or course.

Every student of VMOU has to make and submit their assignment to the regional center before the last date of assignment submission. If any student is unable to submit the assignment, then his exam result will be stopped by the university.

Assignment of Vardhman Mahaveer Open University is also known as VMOU Project Work, Kota Open University Assignment, etc. Keep in mind that assignments are mandatory for every course.

Latest Update:- यूनिवर्सिटी ने सत्र July 2023 और January 2024 में एडमिशन ले चुके स्टूडेंट्स के लिए असाइनमेंट जारी कर दिए है। January 2024 में एडमिशन लेने वाले विद्यार्थियों को 15 November 2024 तक अपने असाइनमेंट को जमा करवाना है।

VMOU Assignment 2024

vmou assignment 2024

वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी कोटा द्वारा हर साल दो बार प्रवेश सत्र आयोजित किए जाते है जिनमें under-graduation, post-graduation, diploma सहित कई courses में हजारों विद्यार्थी admission लेते है। यह प्रवेश प्रक्रिया हर साल जुलाई और जनवरी माह में होती है।

प्रत्येक कोर्स में admission में लेने वाले स्टूडेंट को परीक्षा होने से पहले असाइनमेंट बनाकर जमा कराने होते है। इन असाइनमेंट को फ़ाइलें, आंतरिक सत्रीय कार्य भी कहा जाता है।

स्टूडेंट्स को उतने ही असाइनमेंट बनाने होते है, जितनी उनकी परीक्षाएं होगी। अगर बीए की बात की करें तो फर्स्ट ईयर में 5 सब्जेक्ट है और 8 परीक्षाएं होती है तो स्टूडेंट्स को 8 असाइनमेंट बनाने होंगे।

VMOU Solved Assignment 2024 PDF Download

VMOU में असाइनमेंट 20-30% marks के होते है (अलग-अलग कोर्स के अनुसार)। ऐसे में सभी स्टूडेंट्स के लिए परीक्षा में अच्छे नंबर लाने के लिए असाइनमेंट को बेहतर तरीके से बनाना जरूरी है।

Vardhman Mahaveer Open University (VMOU) July 2023 and January 2024 session assignments for all the programs have been released. The assignments are uploaded online at the official website – vmou.ac.in. Student can download their assignment from the official website. However, we have given below direct links to download assignments of all courses.

No.Bachelor’s Program / CourseLink
01BA AssignmentDownload
02BSC AssignmentDownload
03BLIS AssignmentDownload
04BCA AssignmentDownload
05BCOM AssignmentPart 1 – Download
Part 2 – Download
Part 3 – Download
NO.Master’s ProgramAssignment Link
01.M.A. HistoryDownload
02.MA Political ScienceDownload
03.MA EnglishDownload
04.MA GeographyDownload
05.MSc AssignmentDownload
06.MCA AssignmentDownload
07.MCOM AssignmentDownload
08.MA HindiDownload

VMOU Assignment Submission Last Date 2024

We want to inform all VMOU students that the last date for submission of the VMOU Assignment for January 2024 is 15 November 2024. The university changes the last date of submission of the assignment sometimes. When this happens, the university issues a notification on the official website.

जो विद्यार्थी december में होने वाले exam में भाग लेते है, उनके लिए सत्रीय कार्य को जमा कराने की अंतिम तिथि 15 नवंबर होती है और जो स्टूडेंट जून माह में होने वाली परीक्षाओं में हिस्सा लेते है, उनके लिए आंतरिक गृह कार्य यानि Internal Home Assignment को submit कराने की अंतिम तारीख 15 मई होती है।

Update: यूनिवर्सिटी द्वारा जुलाई 2023 और जनवरी 2024 सत्र में प्रवेश लिए students के लिए असाइनमेंट्स जारी कर दिए गए है। स्टूडेंट्स को इससे जुड़ी लेटेस्ट अपडेट एवं Assignment Submission Last Date के बारे में जानने के लिए इस पेज को समय-समय पर चेक करते रहें।

Important: The Last Date of Kota Open Assignment Submission remains the same for every year but if the VMOU assignment’s last date is extended, you will be informed here.

How to Submit VMOU Kota Assignments

Students टेलीग्राम और ईमेल के माध्यम से कई बार पूछते है कि कोटा ओपन यूनिवर्सिटी के असाइनमेंट जमा कैसे कराएं। स्टूडेंट्स को बता दें कि vmou kota के अपने कोर्स के assignments को अध्ययन केंद्र (study centre) या क्षेत्रीय केंद्र (regional centre) पर जमा करवाना होता है।

स्टूडेंट्स अंतिम तिथि से पहले असाइनमेंट को रीजनल सेंटर द्वारा निर्धारित केंद्र पर जमा करने है। इसके अलावा स्टूडेंट्स स्पीड पोस्ट के द्वारा या खुद रीजनल सेंटर पर जाकर जमा करवा सकते है। अगर स्टूडेंट डाक के माध्यम से assignment भेज रहा है तो उसे अपने regional centre के address पर भेजें।

यदि किसी स्टूडेंट को असाइनमेंट सबमिट से जुड़ा कोई प्रश्न है तो वो कमेन्ट करके पूछ सकता है।

Note: The facility of submitting assignments online has been discontinued now. The university will not accept assignments in online mode. Students will have to submit their assignments offline at regional centre or study centre.

Frequently Asked Questions about Assignments

Is it compulsory to submit VMOU assignment?

Yes. Every student who is studying at Vardhman Mahaveer Open University Kota will have to submit the assignments.

When can I check the status of VMOU Assignment 2024?

You can check the VMOU Assignment Status 2024 on the official website of VMOU in 1-2 months after submitting the assignment.

What is the last date for VMOU assignment submission?

15 November 2024 is the last date for VMOU assignment submission (January 2024 admission session).

115 Comments

  1. मैंने जुलाई २०२२ सत्र में MA प्रीवियस राजनीति विज्ञान में प्रवेश लिया था लेकिन किसी कारणवश न तो मुख्य-परीक्षा दे पाया और नाहीं SESSIONAL WORK जमा करवा पाया l अब में MA प्रीवियस की मुख्य परीक्षा एवं sessional work जमा करवाना चाहता हु l अब मुझे क्या करना होंगा l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *