VMOU Student One View 2024 (Kota Open University)

VMOU Student One View: स्टूडेंट वन व्यू वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी कोटा द्वारा विद्यार्थियों के लिए दी जाने वाली एक सुविधा है जिसके माध्यम से विद्यार्थी किसी भी कोर्स में एडमिशन लेने के बाद ऑनलाइन यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर अपने उस कोर्स से जुड़ी सारी जानकारी ले सकते है। vmou student login की विस्तृत जानकारी के लिए इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें।

वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी कोटा में स्थित राजस्थान की सर्वाधिक लोकप्रिय distance learning यूनिवर्सिटी है। पूर्व में इसे कोटा ओपन यूनिवर्सिटी के नाम से जाना जाता था। यूनिवर्सिटी द्वारा यूजी, पीजी, डिप्लोमा, एवं सर्टिफिकेट लेवल के विभिन्न कोर्सेज करवाए जाते है।

VMOU Student One View 2024

VMOU Student One View

Student One View वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी के किसी भी कोर्स में प्रवेश ले चुके छात्रों के लिए बनाया गया एक पोर्टल है जहां से विद्यार्थी अपने कोर्स के admission, assignment, study material, exam, application एवं अन्य कई जानकारी पा सकता है. स्टूडेंट वन व्यू में लॉगिन करने के लिए स्टूडेंट्स को scholar number की आवश्यकता होती है.

किसी भी विद्यार्थी द्वारा वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी में किसी कोर्स में प्रवेश के लिए आवेदन फॉर्म भरने के बाद एडमिशन वेरीफाई होने के बाद यूनिवर्सिटी द्वारा एक Scholar No. जारी किया जाता है। यह स्कॉलर नंबर 12 अंकों का एक नंबर होता है जो यूनिवर्सिटी में पढ़ रहे हर विद्यार्थी के लिए अलग-अलग (unique) होता है।

VMOU Student One View में Login करने के लिए विद्यार्थियों को Scholar No. और Date of Birth की आवश्यकता होती है। जैसा कि हमने बताया विद्यार्थी अपने स्कॉलर नंबर द्वारा यूनिवर्सिटी में अपनी प्रवेश स्थिति की जानकारी प्राप्त कर सकते है। यूनिवर्सिटी द्वारा स्टूडेंट वन व्यू में दी जाने वाली सारी सुविधाओं का विवरण आगे दिया गया है।

VMOU Student One View – Details

Student One View में लॉगिन करने के लिए विद्यार्थी नीचे दी इमेज के अनुसार Scholar No और Date of Birth दर्ज करें एवं Submit पर क्लिक कर लॉगिन करें। VMOU Student One View का डायरेक्ट लिंक आगे उपलब्ध है।

vmou student login
student one view login page

इन डिटेल्स से लॉगिन करने के बाद स्टूडेंट्स के लिए नीचे दी इमेज अनुसार स्टूडेंट वन व्यू का डैशबोर्ड खुलेगा, जहां पर विद्यार्थी के द्वारा किए जा रहे कोर्स के बारे में सारी डिटेल्स दी हुई होगी।

student one view vmou
student one view dashboard

स्टूडेंट वन व्यू पेज पर दिए विभिन्न सेक्शन के बारे में जानकारी नीचे डिटेल रूप से पा सकते है।

Admission Details

विद्यार्थी स्टूडेंट वन व्यू पेज के Admission Details सेक्शन में अपने कोर्स के अड्मिशन डिटेल्स को देख सकते है और COURSE की Question Bank एवं Books को डाउनलोड कर सकते है।

यहाँ विद्यार्थी को कोर्स में किस वर्ष प्रवेश लिया, कोर्स का कौनसा वर्ष (year) इत्यादि जानकारी भी दी हुई होती है।

Online Assignment Submission – VMOU Student One View

ONLINE ASSIGNMENT SUBMISSION सेक्शन में जनवरी 2021 एवं इसके बाद एडमिशन लेने वाले विद्यार्थी असाइनमेंट से जुड़ी सारी जानकारी दी हुई होती है। विद्यार्थी VMOU Student One View Assignment को डाउनलोड कर सकते है एवं असाइनमेंट सॉल्व करने के बाद वापस अपलोड कर सकते है।

Note: यूनिवर्सिटी द्वारा online assignment submission को बंद कर असाइनमेंट को पुन: ऑफ़लाइन सबमिट करने का प्रोसेस शुरू किया गया है।

Study Material Dispatch Details

Vardhman Mahaveer Open University Student One View के इस सेक्शन में विद्यार्थी द्वारा किए जा रहे कोर्स के Study Material के Dispatch होने की Details दी हुई होती है जैसे कोर्स के सभी विषयों की बुक्स को कब भेजा, किस माध्यम से भेजा गया,इत्यादि।

यहाँ दिए DISPATCH NO से विद्यार्थी अपने स्टडी मटेरियल को ट्रेक भी कर सकते है कि वो कहाँ आया है और कब तक आएगा।

Exam Details

यहाँ से विद्यार्थी अपने कोर्स के परीक्षाओं में कितने नंबर आए, पेपर और असाइनमेंट में कितने नंबर आए आदि जानकारी को अलग-अलग पा सकता है। यहाँ पर कोर्स के सभी विषयों के नाम और सब्जेक्ट कोड के साथ नंबर दिए होते है।

यहीं पर विद्यार्थियों के लिए Result status के बारे में दिया होता है कि वो परीक्षा में पास हुआ है या नहीं।

इसके अलावा Exam Details सेक्शन में ही कोर्स के Marksheet, Provisional and Migration Certificate Dispatch होने की जानकारी दी होती है।

Additional Documents

इस सेक्शन से विद्यार्थी कोर्स सबंधित कोई Additional Documents मांगे जाने पर अपलोड कर सकते है।

Downloads

यहाँ से विद्यार्थी Student Identy Card, Previous Year Paper, & University के Academic calendar को डाउनलोड कर सकता है।

इसके अलावा विद्यार्थी Student One View के इस सेक्शन से अपने Master Records जैसे Name/Fathers Name/Address/Mobile/Email में Change / Correction कर सकता है।

Student Grievance Redressal

यहाँ से विद्यार्थी यूनिवर्सिटी या कोर्स से संबंधित कोई भी शिकायत दर्ज कराना चाहते है या जानकारी लेना चाहते है तो Register Query/Complaint कर सकते है।

Related Videos

इस सेक्शन में विद्यार्थी द्वारा किए जा रहे कोर्स से Related Videos दिए होते है जिन्हें पढ़कर विद्यार्थी अपने कोर्स के बारे में बेहतर तरीके से जान सकता है और परीक्षा में अच्छे अंक अर्जित कर सकता है।

My Applications – Student One View

VMOU Student One View के My Applications सेक्शन में विद्यार्थी द्वारा कोर्स में एडमिशन लेने के बाद भरे जाने वाले फॉर्म की डिटेल्स दी हुई होती है। जैसे यदि किसी विद्यार्थी ने बीए फर्स्ट ईयर से बीएड सेकंड ईयर में आने पर सेकंड ईयर का फॉर्म भरा है तो उसकी डिटेल यहाँ होती है।


VMOU Student One View में लॉगिन कैसे करें?

विद्यार्थी VMOU Student One View में स्कॉलर नंबर एवं डेट ऑफ बर्थ के द्वारा लॉगिन कर सकते है।

स्टूडेंट वन व्यू में कौनसी details होती है?

कोटा ओपन यूनिवर्सिटी स्टूडेंट वन व्यू में विद्यार्थी के कोर्स से संबंधित सारी जानकारी जैसे एडमिशन, असाइनमेंट, एग्जाम, डॉक्युमेंट्स इत्यादि उपलब्ध होती है।

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *