VMOU Duplicate Marksheet कैसे प्राप्त करें (Form & Bank Challan)

अगर आप वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी कोटा में पढ़ रहे है और अपने किसी कोर्स की duplicate मार्कशीट को प्राप्त करना चाहते है तो हमने यहाँ पर आपके लिए VMOU Duplicate Marksheet प्राप्त करने के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दी है। इसके साथ ही हमने आपके लिए यूनिवर्सिटी से duplicate marksheet लेने के लिए काम में आने वाले form और bank challan की पीडीएफ़ को भी उपलब्ध कराया है।

वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी द्वारा हर साल विभिन्न प्रकार के कोर्सेज में एडमिशन दिया जाता है। इन कोर्सेज में एडमिशन के बाद विद्यार्थी यूनिवर्सिटी द्वारा परीक्षाएं आयोजित की जाती है। यूनिवर्सिटी साल में दो बार एडमिशन और दो ही बार परीक्षाएं आयोजित करती है।

VMOU Duplicate Marksheet

vmou duplicate marksheet

वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी कोटा के द्वारा किसी भी कोर्स की परीक्षा आयोजित करने के बाद उस कोर्स का रिजल्ट जारी होने के कुछ समय पश्चात Marksheet को विद्यार्थी के address पर भेज दिया जाता है। यूनिवर्सिटी छात्रों को मार्कशीट स्पीड पोस्ट के माध्यम से भेजती है। सामान्यत: विद्यार्थी को परीक्षा रिजल्ट घोषित होने के करीबन 3-4 माह में मार्कशीट भेज दी जाती है।

कई बार स्टूडेंट्स अपने कोर्स की VMOU Marksheet को खो देते है या मार्कशीट कहीं गुम हो जाती है तो यूनिवर्सिटी द्वारा स्टूडेंट्स के लिए VMOU Duplicate Marksheet प्राप्त करने की सुविधा दी जाती है।

कई बार यूनिवर्सिटी द्वारा मार्कशीट भेज दी जाती है लेकिन पोस्ट ऑफिस में कहीं खो जाती है यानि विद्यार्थी को नहीं मिल पाती है तो उसे Duplicate मार्कशीट की जरूरत पड़ती है।

इसके अलावा कई बार किसी कोर्स का रिजल्ट जारी हो जाता है और विद्यार्थी को urgent में उस कोर्स की मार्कशीट आवश्यकता है तो भी vmou duplicate marksheet प्राप्त की जाती है।

वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी कोटा से विद्यार्थी दो प्रकार से अपनी डुप्लिकेट मार्कशीट को प्राप्त कर सकते है। एक तरीका है कि विद्यार्थी खुद यूनिवर्सिटी के कोटा campus जाएं और वहाँ से परीक्षा विभाग से अपनी डुप्लिकेट मार्कशीट को प्राप्त करें। दूसरा तरीका है कि विद्यार्थी घर बैठे ही चालान फीस कटवाकर और प्रार्थना पत्र को यूनिवर्सिटी को भेजकर अपने पत्ते पर kota open university duplicate marksheet को मँगवा सकता है।

यूनिवर्सिटी से डुप्लिकेट मार्कशीट प्राप्त करने के लिए विद्यार्थियों को पंजाब नैशनल बैंक की किसी भी शाखा में जाकर डुप्लिकेट मार्कशीट के नाम से 100 रुपये का चालान कटवाना होगा और उस चालान की कॉपी को यूनिवर्सिटी में डुप्लिकेट मार्कशीट फॉर्म के साथ देना होगा।

डुप्लिकेट मार्कशीट फॉर्म में विद्यार्थी को अपने स्कॉलर नंबर, कोर्स और डुप्लिकेट मार्कशीट लेने संबंधित जानकारी को भरना है और अपने आधार कार्ड की कॉपी को इस फॉर्म के साथ अटैच कर देना है। इसके बाद विद्यार्थी डुप्लिकेट मार्कशीट के फॉर्म, आधार कार्ड प्रति और बैंक चालान की यूनिवर्सिटी कॉपी को स्पीड पोस्ट के माध्यम से यूनिवर्सिटी के परीक्षा विभाग कोटा को भेज देनी है।

इसके बाद यूनिवर्सिटी द्वारा इन डिटेल्स के आधार पर स्टूडेंट्स को उसके स्टूडेंट वन व्यू में दिए address पर डुप्लिकेट मार्कशीट को भेज दिया जाएगा। सामान्यत: इस प्रक्रिया में 15-20 दिन लगते है। विद्यार्थी को निम्न address पर डुप्लिकेट मार्कशीट प्रार्थना पत्र को post करना है ????

VARDHMAN MAHAVEER OPEN UNIVERSITY, KOTA
Rawatbhata Road, Kota, Rajasthan. Postal Code – 324021

जिन विद्यार्थियों को मार्कशीट की बहुत urgent में आवश्यकता है, वे यूनिवर्सिटी के campus जाकर अपनी डुप्लिकेट मार्कशीट को प्राप्त कर सकते है। इसके लिए विद्यार्थियों को बता दें कि यूनिवर्सिटी के campus में ही पंजाब नैशनल बैंक की शाखा है और विद्यार्थी वहीं से Duplicate Marksheet का बैंक चालान कटवाकर और नीचे दिए Duplicate Marksheet form में अपनी डिटेल्स भरकर परीक्षा विभाग में देकर 1-2 घंटे में अपनी मार्कशीट को प्राप्त कर सकते है।

VMOU Duplicate Marksheet Form Download

डुप्लिकेट मार्कशीट प्राप्त करने का फॉर्म और बैंक चालान प्रति डाउनलोड करने का लिंक नीचे टेबल में दिया है:

VMOU Duplicate Marksheet FormDownload
Bank Challan CopyDownload

यदि किसी विद्यार्थी को वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी के BA BSc BCOM MA MSc MCOM BEd इत्यादि किसी भी कोर्स की duplicate marksheet से संबंधित कोई प्रश्न है तो वो कमेन्ट करके पूछ सकता है। हमारी तरफ से आपके प्रश्न का जवाब जल्द से जल्द देने की कोशिश की जाएगी।

Note: यूनिवर्सिटी द्वारा vmou duplicate marksheet download करने की कोई सुविधा नहीं दी जाती है। हालांकि विद्यार्थी अपने रिजल्ट की कॉपी को ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते है।

5 Comments

  1. सर मेरी m.a final history ki markseet 2021 ki hai usme result me NC likha huaa hai to vo thik karke dubaara mil sakti hai kya,,,,

  2. Sir meri final ki marksheet mere pass aa gai h but usme mere pervious year k marks add ni kr rkhe h usme mere 0(zero ) no de rkha h jisse mere result m NC (not completed) aa rha h …to m kya kru ..mujhe new marksheet no k update hoke mil skati h ??

  3. मेरे विद्यार्थी की MA भूगोल की फाइनल ईयर की मार्कशीट गुम हो चुकी हैं। क्या ऑनलाइन अप्लाई करने से मार्कशीट मिल जाएगी या कैम्प्स में आना पड़ेगा?

    1. आर्टिकल में बताए प्रोसेस के अनुसार मार्कशीट को प्राप्त कर ले

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *