VMOU Admit Card 2024 एडमिट कार्ड लिंक vmou.ac.in BA BSc MA MSc

VMOU Admit Card 2024: वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी की परीक्षाएं 15 जुलाई 2024 से शुरू हो रही है। यूनिवर्सिटी ने VMOU BA, BSc, MA, MSc, DLIS, BLIS Admit Card 2024 अभी तक जारी नहीं किए गए है। विद्यार्थी यूनिवर्सिटी के यूजी पीजी डिप्लोमा कोर्स के एडमिट कार्ड स्कॉलर नंबर से डाउनलोड कर सकते हैं। कोटा ओपन यूनिवर्सिटी एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड किए जाएंगे। यूनिवर्सिटी के जुलाई सत्र की परीक्षाओं के बीए, बीएससी और बीकॉम एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक नीचे दिया हुआ है.

Update: वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी कोटा द्वारा BA, BSc, BCOM, MA, MSc, MCOM, DLIS समेत विभिन्न यूजी पीजी डिप्लोमा कोर्स के June 2024 Term End Examinations के लिए vmou admit card को जल्द जारी किया जाएगा।

VMOU Admit Card 2024

vmou admit card 2024

वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी कोटा में जुलाई सत्र में एडमिशन लिए विद्यार्थियों के लिए June 2024 की परीक्षाओं का टाइम टेबल जारी कर दिया गया है। एग्जाम प्रतिदिन दो पारियों में आयोजित किया जाएगा। इसमें प्रथम पारी सुबह 09:00 से 12:00 बजे तक रहेगी। इसके बाद दूसरी पारी दोपहर 02:00 बजे से 05:00 बजे तक रहेगी।

University Administration द्वारा एडमिट कार्ड को परीक्षा शुरू होने की तिथि से एक सप्ताह ऑनलाइन जारी किया गया है। विद्यार्थी admit card को यूनिवर्सिटी की वेबसाइट से आगे दिए स्टेप्स के अनुसार स्कॉलर नंबर द्वारा डाउनलोड कर सकते है।

यूनिवर्सिटी द्वारा एडमिट कार्ड को जारी करने के बाद परीक्षार्थी अपने नाम या अपने स्कॉलर नंबर द्वारा अपना परीक्षा अनुमति पत्र यानि एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते है। परीक्षार्थी को एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद स्कॉलर नंबर दर्ज के दौरान स्कॉलर नंबर के पहले छह अंकों के बाद “-” (डैश चिह्न) को अनिवार्य रूप से डालें अन्यथा एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं होगा।

विद्यार्थियों को एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के पश्चात इसका प्रिन्टआउट निकाल कर सुरक्षित रखना है एवं अपने विषयों की परीक्षाओं के दिन परीक्षा सेंटर पर एडमिट कार्ड को साथ लेकर जाना है। विद्यार्थियों को परीक्षा सेंटर पर एडमिट कार्ड के साथ एक अन्य पहचान पत्र भी आवश्यक रूप से साथ लेकर जाना है। परीक्षार्थी को परीक्षा शुरू होने से आधा घंटा पहले एग्जाम सेंटर जाना जरूरी है।

यदि किसी विद्यार्थी के प्रवेश पत्र (एडमिट कार्ड) में कोई समस्या या विसंगति है तो वो एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के पश्चात इसकी जानकारी विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग की आधिकारिक मेल आईडी [email protected] पर मेल करे और परीक्षाएं शुरू होने से पहले इसे सही करवा लें।

Vardhman Mahaveer Open University Exam 2024 Details

University NameVardhman Mahaveer Open University, Kota
Known AsKota Open University
Name of the ExamTerm End Examination June 2024
CoursesBA, BSc, BCOM,
Academic Year2024
Kota Open University Exam DatesCheck >> Exam Time Table
VMOU Admit Card Release Date08 July 2024 (expected)
StatusAvailable
Official websitevmou.ac.in
Admit Card Download LinkAvailable Soon

VMOU Kota BA BSc BCOM Admit Card 2024

CourseAdmit Card Link
BA 1st YearDownload
BA 2nd YearDownload
BA 3rd YearDownload
BScDownload
BCOMDownload
BLISDownload
BCADownload
BBADownload

vmou.ac.in 2024 Admit Card Name Wise

CourseExam Admit Card
M.A. Previous (All Subjects)Download
M.A. Final (All Subjects)Download
M.Sc. PreviousDownload
M.Sc FinalDownload
MCOM (Previous & Final)Download
DLISDownload Here
Other CoursesDownload

जिन विद्यार्थियों को vmou admit card by name डाउनलोड करने है, वे परीक्षार्थी एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के पेज पर दिए ऑप्शन Search Scholar No. By Name पर क्लिक कर अपना पूरा नाम टाइप करके सबमिट बटन दबाएं। इसके बाद उस नाम से जुड़े स्कॉलर नंबर दिखाए जाएंगे और परीक्षार्थी सही नाम के आगे दिए स्कॉलर नंबर पर क्लिक कर एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर लें।

How to download Kota Open University Admit Card

परीक्षा में भाग लेने के इच्छुक सभी विद्यार्थियों को परीक्षा सेंटर पर एडमिट कार्ड साथ लाना अनिवार्य है। विद्यार्थी अपने कोर्स के लिए VMOU Admit Card 2024 को स्कॉलर नंबर द्वारा डाउनलोड कर सकते हैं। सभी विद्यार्थियों के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिंक इस पेज पर उपलब्ध है.

वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी कोटा के यूजी कोर्सेज बीए बीएससी बीकॉम, पीजी कोर्सेज एमए एमएससी एमकॉम और अन्य डिप्लोमा एडन सर्टिफिकेट कोर्सेज के एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की प्रोसेस नीचे दी हुई है। अभ्यर्थियों को कोटा ओपन यूनिवर्सिटी एडमिट कार्ड 2024 अधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ही डाउनलोड करना है।

  • सबसे पहले वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करना है।
  • इसके बाद June 2024 Exam Hall Ticket / Permission Letter (Admit Card) के लिंक पर क्लिक करना है।
  • अब एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का पेज ओपन हो जाएगा।
  • यहाँ विद्यार्थी को अपने स्कॉलर नंबर की सहायता से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
  • Scholar Number डालकर Proceed पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगा। इसे डाउनलोड कर प्रिन्ट आउट निकलवा लें।

Printed Details on VMOU Admit Card 2024

VARDHMAN MAHAVEER OPEN UNIVERSITY, KOTA के Exam Permission Letter / Hall Ticket यानि एडमिट कार्ड पर निम्न डिटेल्स प्रिन्ट होती है: Scholar Number, Student’s Name, Father Name, Mother Name, Exam Center name, exam center code, और सभी विषयों की परीक्षा तिथि।

यदि किसी विद्यार्थी को vmou admit card 2024 को डाउनलोड करने में कोई समस्या आ रही है तो वो comment करके बता सकता है।

VMOU Admit Card 2024 कब जारी होंगे?

VMOU बीए बीएससी बीकॉम समेत अन्य सभी कोर्स के एडमिट कार्ड को परीक्षा से एक सप्ताह पहले जारी किया जाएगा।

Kota open university admit card 2024 कैसे डाउनलोड करें?

कोटा ओपन यूनिवर्सिटी एडमिट कार्ड 2024 डाउनलोड करने की प्रोसेस और लिंक ऊपर दिया हुआ है।

17 Comments

  1. Respected Sir I have applied in July 2022 for M.A. Sociology. When will be the exam?
    Please guide me.

  2. hiii sir mene Jan 2022 m vmou se m.com m addmission liya tha bt mera admit card nhi nikal rha hai record not found bol rha hai .

      1. Sir scholar number 196027-070035 ,August 2022 me improvement form bhara tha. mere dinank 22,23 January improvement exam hai .Pravesh Patra download nahi ho raha hai. Mujhe kya karna chahie?

  3. Sir I am student vmou m.a pervious geography july session2022 mere exam kab h sir please help practical or assignment kuch nhi pta chl raha h please help????????

    1. Sir i am student vmou M.A. previous geography. July 2022 me addmission liya tha .but sir abhi tk admit Card nhi aaya. Sir please tell me ..ki exam kb se hai or practical kb se start hai..sir please help me \\

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *