VMOU Exam City Change (December 2024 Exam) ऐसे करें

वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी कोटा के यूजी पीजी समेत सभी कोर्सेज के विद्यार्थी परीक्षाएं शुरू होने से पूर्व अपनी परीक्षा सेंटर को बदल सकते है। विद्यार्थियों की सहायता के लिए यहाँ VMOU Exam City Change करने का सम्पूर्ण प्रोसेस दिया गया है।

Latest Update– यूनिवर्सिटी द्वारा December 2024 थ्योरी परीक्षाओं में भाग लेने वाले विद्यार्थियों के लिए Exam City को चेंज करने का ऑप्शन शुरू नहीं किया गया है। विद्यार्थी यहाँ दिए सम्पूर्ण प्रोसेस और डायरेक्ट लिंक से परीक्षा केंद्र को बदल सकते है।

VMOU Exam City Change

VMOU Exam City Change

वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी कोटा द्वारा UG, PG, Diploma और Certificate लेवल के अनेक कोर्सेज करवाए जाते है। यूनिवर्सिटी में साल में दो बार एडमिशन लिए जाते है और यूनिवर्सिटी में हर साल हजारों की संख्या में विभिन्न विद्यार्थी एडमिशन लेते है।

यदि किसी विद्यार्थी ने फॉर्म भरने के बाद एग्जाम सेंटर गलत भर दिया है, उसका एग्जाम सेंटर बहुत दूर है या अन्य किसी वजह से विद्यार्थी अपने एग्जाम सेंटर को बदलना चाहता है तो वो परीक्षाएं शुरू होने से पूर्व ऑनलाइन अपने एग्जाम सेंटर/सिटी को change कर सकता है।

यूनिवर्सिटी द्वारा साल में दो बार परीक्षाएं आयोजित करवाई जाती है और दोनों बार विद्यार्थियों को VMOU Exam City Change करने का ऑप्शन दिया जाता है। इसके लिए यूनिवर्सिटी परीक्षा से कुछ समय पूर्व नोटिस जारी करती है और विद्यार्थी अपने स्कॉलर नंबर द्वारा एग्जाम सिटी/सेंटर को ऑनलाइन चेंज कर पाते है।

वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी द्वारा विद्यार्थियों को theory और practical दोनों एग्जाम के परीक्षा सेंटरों को बदलने का ऑप्शन दिया जाता है। परीक्षा विभाग द्वारा theory और practical exam centre change का लिंक अलग-अलग एक्टिवेट किया जाता है।

Process to Change VMOU Exam City/Center

जो विद्यार्थी अपनी Exam City/Center को Change करना चाहते है, वे निम्न प्रोसेस को फॉलो कर यूनिवर्सिटी की वेबसाइट के माध्यम से अपने स्कॉलर नंबर द्वारा इस काम को easily कर सकते है:

  • यूनिवर्सिटी की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं या आगे टेबल में दिए सीधे लिंक से VMOU Exam City Change Link को ओपन करें
  • इसके बाद Exam City को change करने का पेज खुलेगा
  • इस पेज पर विद्यार्थी को अपने scholar number, date of birth को डालकर captcha code को भरकर submit बटन पर क्लिक करना है
  • इसके बाद विद्यार्थी के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा, उसे दर्ज करना है और यहाँ दिए ऑप्शन Exam City से अपने लिए नई Exam City को सलेक्ट कर लेना है
  • इस प्रक्रिया के बाद विद्यार्थी को Change के बटन पर क्लिक करना है और exam city चेंज हो जाएगी।

इस प्रकार VMOU, Kota का किसी भी कोर्स का कोई भी विद्यार्थी अपने एग्जाम सेंटर को चेंज कर सकता है। विद्यार्थी VMOU Exam City Change की पुष्टि के लिए अपने student one view में भी चेक कर सकता है।

एग्जाम सिटी चेंज हो जाने के बाद यूनिवर्सिटी द्वारा परीक्षा के लिए जारी किए जाने वाले एडमिट कार्ड में नए एग्जाम सेंटर का नाम आ जाएगा और विद्यार्थी को उसी सेंटर पर अपनी परीक्षाओं के लिए जाना है।

Important Dates & Links

UniversityVMOU, Kota
Exam SessionDecember 2024
ProcessOnline
Exam Center Change Start Date
Last Date
VMOU Exam City Change LinkClick Here

यदि कोटा ओपन यूनिवर्सिटी के किसी विद्यार्थी को Exam City को Change करने में दिक्कत आ रही है तो नीचे कमेन्ट करके बताएं। हमारी टीम के द्वारा आपकी जल्द से जल्द सहायता की जाएगी।

VMOU Exam City Change कैसे करें?

विद्यार्थी आर्टिकल में दिए सम्पूर्ण प्रोसेस को फॉलो कर vmou kota में अपनी एग्जाम सिटी को ऑनलाइन change कर सकते है.

VMOU Exam City Center बदलने की अंतिम तिथि क्या है?

not announced yet

4 Comments

  1. Sir ji January 2023 me jinka M.Sc. previous me addmission h
    Unke exam KB honge ?
    Please clear btaiye ji
    December me nhi hone the kya ?
    Abhi tk nhi hue h .

  2. Sir kya ab exam canter chenj ka link open hoga 27 july se kitne din pahle ye link open hoga

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *