VMOU DLIS Admission 2023, Eligibility, Last Date यहाँ देखें

वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी कोटा द्वारा VMOU DLIS Admission 2023 के फॉर्म शुरू कर दिए गए है। योग्य व इच्छुक विद्यार्थी 01 सितंबर से 20 सितंबर 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। विद्यार्थी जुलाई 2023 प्रवेश सत्र के लिए आवेदन फॉर्म यूनिवर्सिटी की ऑफिसियल वेबसाइट पर ऑनलाइन भर सकते है।

विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन आवेदन करने का डायरेक्ट लिंक, योग्यता, फीस, और कोर्स की अन्य सभी जानकारी यहाँ दी गई है। विद्यार्थी dlis कोर्स में एडमिशन लेने हेतु ऑनलाइन आवेदन करने से पूर्व इन डिटेल्स को जरूर पढ़ें।

VMOU DLIS Admission 2023

VMOU DLIS Admission 2023

Diploma in Library and Information Science यानि DLIS वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी कोटा द्वारा करवाया जाने वाला एक कोर्स है। इस कोर्स की अवधि एक साल है। कोटा ओपन यूनिवर्सिटी विद्यार्थियों को इस कोर्स को अधिकतम दो साल में पूरा करने का अवसर देती है।

यूनिवर्सिटी द्वारा लाइब्रेरियन के इस डिप्लोमा कोर्स में एडमिशन साल में दो बार किए जाते है। विद्यार्थी हर साल के जनवरी या जुलाई सत्र में आवेदन कर इस कोर्स में एडमिशन ले सकते है। एडमिशन लेने की सम्पूर्ण प्रक्रिया ऑनलाइन है।

VMOU DLIS Admission 2023 को जुलाई प्रवेश सत्र के लिए 01 सितंबर 2023 से शुरू कर दिया गया है। विद्यार्थी यूनिवर्सिटी की ऑफिसियल वेबसाइट www.vmou.ac.in के माध्यम से dlis के application form को भर सकते है। ऑनलाइन आवेदन करने का लिंक आगे दिया गया है।

kota open librarian course के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के बाद यूनिवर्सिटी द्वारा आवेदन फॉर्म को verify किया जाता है और इसके बाद स्कॉलर नंबर जारी कर एडमिशन कन्फर्म किया जाता है। एडमिशन फॉर्म वेरीफाई होने यानि scholar number जारी होने तक एडमिशन कन्फर्म नहीं माना जाता है।

यह भी देखें- VMOU Admission Status 2023 (Admission Track)

VMOU Kota DLIS Course – Details

UniversityVardhman Mahaveer Open University, Kota
CourseDiploma in Library Science (DLIS)
Duration1 Year
Session2023-24
Application FormNot Started yet
ExamAnnually
Admission ProcessOnline
Official Websitewww.vmou.ac.in

Eligibility

  • किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से सीनियर सैकैण्डरी उत्तीर्ण अथवा इसके समकक्ष अन्य कोई कोर्स या
  • 1989 हायर सैकेण्डरी परीक्षा उत्तीर्ण या किसी भी खुला विश्वविद्यालय से बीएपी /बीसीपी / बीएससीपी उतीर्ण अथवा
  • किसी भी मान्यता प्राप्त विद्यालय से 8वीं कक्षा उत्तीर्ण विद्यार्थी जिसे किसी सार्वजनिक पुस्तकालय अथवा शैक्षणिक पुस्तकालय अथवा विशिष्ट पुस्तकालय में कार्य करने का 5 वर्ष का अनुभव है।

Fee

VMOU Dlis Course की फीस 4100 रुपये है। इसमें Registration Fee ₹200, Development Fee ₹200, Course Fee ₹2200, Postal Charges ₹200 और Theory Exam की Fee ₹1300 है। विद्यार्थियों को ऑनलाइन फॉर्म भरने के दौरान ही कोर्स फीस का भुगतान करना है।

Kota Open DLIS Admission Form 2023 Apply Online

  • वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी कोटा की ऑफिसियल वेबसाइट पर विज़िट करें
  • इसके बाद एडमिशन सेक्शन में जाएं और जुलाई 2023 एडमिशन के लिंक को ओपन करें
  • इसके बाद आवेदन फॉर्म भरने के पेज पर DLIS कोर्स को सलेक्ट करें
  • अब क्षेत्रीय केंद्र और स्टडी केंद्र का चयन करें
  • फिर विद्यार्थी अपनी सभी बेसिक डिटेल्स को भरें
  • इसके बाद आवश्यक डॉक्युमेंट्स को अपलोड करें और फॉर्म को सबमिट करें
  • फिर कोर्स की फीस को उपलब्ध विकल्पों के माध्यम से ऑनलाइन pay कर दें।
  • अंत में एप्लीकेशन फॉर्म की कॉपी और फी रीसीट को सेव कर लें या इनका प्रिन्टआउट निकाल लें।

VMOU DLIS Admission 2023 Last date

वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी कोटा में जुलाई 2023 एडमिशन सेशन में प्रवेश लेने की अंतिम तिथि 20 September 2023 है। विद्यार्थी अंतिम तिथि का इंतजार किए बिना ही ऑनलाइन आवेदन फॉर्म को भर दें।

Admission SessionJuly 2023
VMOU DLIS Admission 2023 Starting date01 September 2023
VMOU DLIS Admission 2023 Last date20 September 2023
Form Apply LinkApply Here
Official Websitewww.vmou.ac.in
VMOU DLIS Admission 2023 कब शुरू होंगे?

VMOU Kota के जुलाई 2023 सत्र के लिए DLIS Admission शुरू हो गए है।

कोटा ओपन लाइब्रेरियन कोर्स में एडमिशन लेने की last date क्या है?

20 सितंबर 2023

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *