VMOU Admission Track, Application Status यहाँ देखें
VMOU Admission Status: वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी कोटा द्वारा अभ्यर्थियों को यूनिवर्सिटी के किसी कोर्स में प्रवेश के लिए आवेदन करने के बाद admission track की सुविधा प्रदान की जाती है। अभ्यर्थी या तो आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर VMOU Admission Track कर सकते हैं या इसके बारे में सूचित होने के लिए विश्वविद्यालय से एक पुष्टिकरण ईमेल/मैसेज प्राप्त करने के लिए लगभग 2 महीने (आवेदन जमा करने के दिन से) तक इंतजार कर सकते हैं।
July 2024 सत्र में प्रवेश के लिए यूनिवर्सिटी द्वारा एडमिशन schedule जारी कर दिया गया है। जो भी विद्यार्थी यूनिवर्सिटी के UG, PG, Diploma या अन्य किसी कोर्स में एडमिशन के लिए application form भरे है, वे यहाँ से अपने VMOU Admission को Track कर उसका status चेक कर सकते है।
जुलाई और जनवरी दोनों सत्रों के लिए यूनिवर्सिटी द्वारा अभ्यर्थियों की प्रवेश स्थिति को सत्यापित करना महत्वपूर्ण है, क्योंकि कई बार अभ्यर्थियों द्वारा आवेदन पत्र को eligible नहीं होने के बावजूद या गलत शैक्षणिक दस्तावेजों के साथ भर दिया जाता है. ऐसे में यूनिवर्सिटी admission के लिए सभी application forms को चेक कर verify करती है.
What is VMOU Admission Track
किसी आवेदक द्वारा vmou admission form भर देने पर यूनिवर्सिटी में उसका एडमिशन confirm नहीं माना जाता है क्योंकि यूनिवर्सिटी द्वारा सभी आवेदनों को चेक किया जाता है एवं इसके बाद Admission कन्फर्म होता है। यदि आवेदकों ने विश्वविद्यालय के सभी दिशानिर्देशों का पालन किया है, तो आवेदन को ‘confirmed/approved’ कर दिया जाता है या किसी विसंगति के मामले में खारिज कर दिया जाता है।
VMOU Admission Track यूनिवर्सिटी द्वारा तैयार किया एक वेबपेज है जहां से विद्यार्थी यूनिवर्सिटी के किसी भी कोर्स में आवेदन करने के बाद अपने Admission Status को देख सकते है। इसके लिए स्टूडेंट्स को रजिस्ट्रेशन नंबर एवं जन्म तिथि डिटेल्स की आवश्यकता रहती है।
How to Check VMOU Admission Status
जिन आवेदकों ने यूनिवर्सिटी के जुलाई प्रवेश सत्र के लिए आवेदन फॉर्म भरा है, वे विश्वविद्यालय के ऑनलाइन पोर्टल पर जाकर अपने admisison की पुष्टि की जांच कर सकते हैं। स्टूडेंट्स को अपने VMOU Admission Status जानने के लिए फॉर्म भरने के दौरान प्राप्त हुए Registration No एवं Date of Birth की जरूरत रहेगी।
इसके साथ ही स्टूडेंट्स ध्यान दें कि कोटा ओपन यूनिवर्सिटी द्वारा आवेदकों को VMOU application form वेरीफाई होने या रिजेक्ट होने की स्थिति में विश्वविद्यालय से एक ईमेल और एसएमएस प्राप्त होता है। हालांकि कई बार किसी कारणवश एसएमएस या ईमेल नहीं आ पाए तो आवेदकों को अपना VMOU Admission Track अवश्य करना चाहिए।
Applicants को अपना admission status जानने के लिए सबसे पहले आगे दिए गए online vmou ac in admission status aspx के लिंक पर जाना है। इसके बाद नीचे दिए फोटो के जैसा पेज खुलेगा। इसमें दिए options में अपना Registration No एवं Date of Birth भरना है एवं Submit पर क्लिक करना है।
यदि applicant ने सभी विवरणों को सही ढंग से भरा है और सभी आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड किया है, तो क्षेत्रीय केंद्र द्वारा आवेदन पत्र स्वीकार कर लिया जाएगा। Applicant को Admission Status Page पर एडमिशन “Confirmed” कर दिया जाएगा।
एडमिशन कन्फर्म होने पर विद्यार्थी को यूनिवर्सिटी द्वारा scholar number जारी किया जाता है जिससे वो अपने कोर्स की सारी डिटेल्स देख सकता है।
यदि किसी विद्यार्थी के admission form रिजेक्ट हो गया है तो यूनिवर्सिटी द्वारा उसका admission कैन्सल कर दिया जाता है। हालांकि यदि विद्यार्थी का एडमिशन सभी document अपलोड नहीं करने या गलत document अपलोड हो जाने के कारण reject किया गया है तो उसे Admission Status पेज पर अपने डॉक्युमेंट्स को दोबारा अपलोड करना का अवसर दिया जाता है।
VMOU Application Status Link
वो सभी विद्यार्थी जिन्होंने यूनिवर्सिटी के अभी चल रहे July 2024 सत्र में किसी भी कोर्स में प्रवेश लिया है, वे नीचे दिए लिंक के माध्यम से अपना VMOU Admission Status Online देख सकते है। स्टूडेंट्स को एडमिशन स्टेटस देखने के लिए registration number एवं date of birth डिटेल्स फिल करनी होगी।
VMOU Online Admission Status – Check Here
VMOU Document Upload Online
यदि वर्धमान महावीर ओपन विश्वविद्यालय द्वारा VMOU Admission Track पेज आपका एडमिशन को रिजेक्ट कर दिया है यानि application form को rejected कर दिया है और इसका कारण additional document upload करना दिया है तो विद्यार्थी अपने डाक्यमेन्ट को अपलोड कर admisson कन्फर्म करवा सकता है।
VMOU Document Upload Link – Visit Here
ऊपर दिए लिंक को विज़िट करने पर निम्न पेज खुलेगा। इसमें स्टूडेंट्स को अपने Registration Number, Date of Birth, Captcha को भरके सबमिट करना है। इसके बाद application form में जो मोबाइल नंबर दिया गया था, उस पर ओटीपी आएगी। ओटीपी को इंटर करके Document Upload पेज पर लॉगिन करना है।
इसके बाद admission status पेज पर यूनिवर्सिटी द्वारा जो document गलत बताया था या अपलोड नहीं होना बताया गया था, उसे अपलोड करना है। document upload करने के बाद submit कर देना है।।
सबकुछ सही पाए जाने पर यूनिवर्सिटी द्वारा डिटेल्स को verify कर admission confirm कर दिया जाएगा एवं scholar number जारी कर दिया जाएगा।
अगर किसी विद्यार्थी को VMOU Admission Track या Application Status से रिलेटेड कोई प्रश्न है तो कमेन्ट के माध्यम से पूछ सकता है। इस आर्टिकल को कोटा ओपन यूनिवर्सिटी में प्रवेश लेने वाले अपने साथियों के साथ शेयर करना न भूलें।
Sir maine documents ulode kr diye abhi tk scholler number nhi mile
Bsc 1st year July 2024 ka admission hai practical, exam or assignment kab honge
Mene bhi 25feb ko form fill Kiya
27 fab ko documents upload bhi kr diya
But ab tk form accept hi hua
Nahi schooller number mile
सर मैने डॉक्यूमेंट्स पुनः अपलोड किए हुवे 10 दिन हो चुके है परंतु अभी तक कोई इनफॉरमेशन नहीं आई
सर मैने डॉक्यूमेंट्स पुनः अपलोड किए हुवे 10 दिन हो चुके है परंतु अभी तक कोई इनफॉरमेशन नहीं आई
Mene bhi 28 jan ko form fill Kiya
1 fab ko documents upload bhi kr diya
But ab tk form accept hi hua
Nahi schooller number mile