VMOU Promotee Form 2023, Last Date
If you are studying in Vardhman Mahaveer Open University Kota and want to know about VMOU Promotee Form 2023, then you can check all the details here. We have also provided here VMOU Promote News for you guys.
ताजा अपडेट: वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी ने जनवरी 2023 सत्र के लिए प्रमोट फॉर्म शुरू कर दिए है। जो स्टूडेंट्स प्रमोट फॉर्म भरने के लिए eligible है, वे अंतिम तिथि से पहले बीए, बीएससी, एमए, एमएससी समेत किसी भी कोर्स के प्रमोटी फॉर्म भर सकते है।
VMOU Promotee Form 2023 UG PG Courses

अगर आप जानना चाहते है कि VMOU Promotee Form क्या है तो आपको बता दें कि जो स्टूडेंट्स वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी से किसी ऐसे कोर्स में पढ़ रहे है जिसकी अवधि एक साल से ज्यादा है और उस कोर्स की परीक्षा अभी तक आयोजित नहीं हुई है तो यूनिवर्सिटी द्वारा स्टूडेंट्स को उस कोर्स के स्टूडेंट्स को promote करके नेक्स्ट ईयर की परीक्षा देने के लिए promotee form भरवाया जाता है।
जैसे अगर आप VMOU Kota से बीए फर्स्ट ईयर कर है लेकिन अभी तक आपकी परीक्षा नहीं हुई है तो यूनिवर्सिटी द्वारा जिस सत्र में आपने प्रवेश लिया था, उस सत्र के प्रवेश फॉर्म शुरू होने पर आप बीए सेकंड ईयर का फॉर्म भर सकते है। इसी प्रकार बीए सेकंड ईयर से बीए फाइनल ईयर में, बीएससी के किसी ईयर से अगले ईयर में, एमए फर्स्ट ईयर से फाइनल ईयर में एवं इसी प्रकार अन्य सभी courses में।
अगर किसी स्टूडेंट ने जनवरी प्रवेश सत्र में एडमिशन लिया है तो वो अपने promotee form को सिर्फ जनवरी प्रवेश सत्र में ही भर सकता है। इसी प्रकार जुलाई प्रवेश सत्र के स्टूडेंट्स promote form को जुलाई प्रवेश सत्र में ही भर सकते है।
If you are doing any course like BA, B.Sc, B.Com, MA, MSc, etc. from Vardhman Mahaveer Open University and you have not yet had your exams, then you can fill out your promotee form. The university has started taking applications for the promotee form for the January 2023 session. Students can fill out their promotee form by scholar number and its last date is 31 January 2023.
VMOU Kota Promotee Form 2023 – Important Dates
Name of the University | Vardhman Mahaveer Open University, Kota |
Session | 2023 |
Courses | All UG, PG, and Diploma Courses |
Promotee Form Starting Date | January 2023 |
Promotee Application Process | Online |
Last Date | 31 January 2023 |
Official Website | www.vmou.ac.in |
Promotee Form Apply Link | Visit Now |
Also Check: VMOU BA 1st Year Result 2023
FAQs
Vardhman Mahaveer Open University Kota has released the promotee form for January 2023 session.
Those students who are studying in VMOU and whose exams are not conducted yet can fill out the promotee form.
Students can fill out the promotee forms of UG, PG, Diploma, etc. on the university website according to the process given in this article.
31 January 2023