VMOU Old Paper Download (Previous Year Papers PDF)
विद्यार्थियों को कोटा ओपन यूनिवर्सिटी की परीक्षा तैयारी करने के लिए VMOU Old Paper को हल करने या पढ़ने की सलाह दी जाती है। अगर आप यूनिवर्सिटी में BA, BSc, BCOM, BLIS, MA, MSc, MCOM, DLIS या अन्य किसी कोर्स में पढ़ रहे है तो यहाँ से previous years question papers को डाउनलोड कर सकते है।
वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी द्वारा जुलाई सत्र में एडमिशन लेने वाले विद्यार्थियों के लिए December 2024 परीक्षाओं का टाइम टेबल जारी नहीं किया गया है। छात्र परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने व परीक्षा पैटर्न को जानने के लिए VMOU Old Question Papers को डाउनलोड कर सकते है।
VMOU Old Paper
वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी कोटा में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को जून या दिसम्बर की term end examination में भाग लेने से पहले Previous Year Question Paper को डाउनलोड कर परीक्षा स्ट्रक्चर को समझना चाहिए। VMOU Old Paper विद्यार्थियों के लिए परीक्षा के दृष्टिकोण से बहुत सहायक साबित होते है।
यूनिवर्सिटी के किसी भी यूजी, पीजी, डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स में पढ़ने वाले विद्यार्थी VMOU Previous Year Papers को यहाँ से डाउनलोड कर सकते है। इससे विद्यार्थियों को यह जानने को मिलेगा कि examination में किस type के प्रश्नों को पूछा जा सकता है।
हमने यहाँ यूनिवर्सिटी के दोनों परीक्षा सत्रों जून और दिसम्बर के पिछले वर्षों के परीक्षा प्रश्न पत्रों को उपलब्ध कराया है। विद्यार्थी अपनी इच्छानुसार किसी भी सत्र और किसी भी कोर्स के प्रश्न पत्र को डाउनलोड परीक्षा की तैयारी शुरू कर सकते है।
VMOU Previous Year Paper PDF Download BA BSc MA MSc
Course | Previous Year Paper |
---|---|
BA 1st Year | Download |
BA 2nd Year | Download |
BA 3rd Year | Download |
B.Sc | Available below |
BCOM | Available below |
MA | Available below |
M.Sc | Download |
Other Courses | Available below |
Direct Link to Download VMOU Old Papers
वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले सभी विद्यार्थियों के लिए पिछले वर्षों के प्रश्न पत्रों को डाउनलोड करने का सीधा लिंक नीचे उपलब्ध है। विद्यार्थी परीक्षा सत्र अनुसार अपने कोर्स के विषयों के प्रश्न पत्र को डाउनलोड कर परीक्षा तैयारी को बेहतर बना सकते है।
छात्रों को जिस सत्र के VMOU Old Papers को डाउनलोड करना है, सबसे पहले उसके सामने दिए डाउनलोड लिंक पर क्लिक कर उसे ओपन करें एवं अपने सब्जेक्ट कोड से Question Papers को ढूँढे। इसके बाद उस सब्जेक्ट कोड पर क्लिक कर प्रश्न पत्र को डाउनलोड कर लें।
जैसे यदि कोई विद्यार्थी बीए फर्स्ट ईयर में है और इतिहास (history) के Old Papers को डाउनलोड करना चाहता है तो exam session के old papers पेज को ओपन कर इतिहास विषय के सब्जेक्ट कोड HI-01 और HI-02 को सर्च करें एवं old papers को download कर लें।
इस प्रकार कोई भी विद्यार्थी किसी भी कोर्स के पिछले वर्ष के प्रश्न पत्रों को आसानी से डाउनलोड कर सकता है।
VMOU Question Papers 2022
VMOU Old Papers 2020
VMOU Question Papers 2019
VMOU Old Question Paper 2018
Kota Open University Question Papers 2017
Vardhman Mahaveer Open University Question Paper 2016
VMOU Old Question Papers 2015
यदि किसी विद्यार्थी को vmou old question papers pdf को डाउनलोड करने में कोई दिक्कत आ रही है तो नीचे कमेन्ट करके जरूर बताएं।
VMOU Kota के Previous Year Question Paper PDF को डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक आर्टिकल में दिए है।
विद्यार्थी VMOU Old Paper को हल करके न सिर्फ एग्जाम पैटर्न के बारे में जान सकते है बल्कि वे अपनी परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्नों की प्रकृति को जानकार परीक्षा तैयारी को बेहतर कर सकते है।
Yoga teacher previous year paper
Sir 2023 wale update nhi h kya
Ma.1st year k kaha sir ji
Ye jo June 2015/2016 me all uG/PG questions h
Bsc 1st year ke old paper kha hai ji