VMOU BA Assignments 2024

Vardhman Mahaveer Open University has uploaded its ongoing session Assignments for the Bachelor of Arts course for session 2024. Students enrolled in the BA Program at VMOU Kota can download the vmou ba assignment from this page. These assignments are for VMOU BA 1st, 2nd, and Final Year Students.

वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी कोटा से बीए करने वाले सभी स्टूडेंट्स को exam देने से पहले assignment questions को download कर असाइनमेंट बनाना जरूरी है। यह असाइनमेंट बीए प्रथम, द्वितीय और अंतिम वर्ष के सभी छात्रों को सभी विषयों के लिए बनाने होते है।

अपडेट- January 2024 सत्र के विद्यार्थियों के लिए असाइनमेंट जारी कर दिए गए है। यूनिवर्सिटी द्वारा विद्यार्थियों को असाइनमेंट के अंक उनके थ्योरी पेपर में प्राप्त अंकों के आधार पर दिए जाएंगे।

VMOU BA Assignments 2024

vmou ba assignment

Vardhman Mahaveer Open University Kota में BA में Admission हर वर्ष दो बार होते है। यह admission जुलाई और जनवरी माह में होते है। इन दोनों सत्रों से बीए करने वाले स्टूडेंट्स को असाइनमेंट्स बनाकर last date से पहले regional centre पर submit करना होता है।

यहाँ हमने vmou kota से B.A. करने वाले 1st, 2nd & 3rd year के students के लिए assignment उपलब्ध कराए है। इन असाइनमेंट को स्टूडेंट यूनिवर्सिटी की ऑफिसियल वेबसाईट के माध्यम से भी ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते है। यह असाइनमेंट पीडीएफ़ फाइल में उपलब्ध है।

Assignments की PDF Files में BA 1st Year, Second Year and Final Year students के लिए subject codes के साथ प्रोजेक्ट फाइल बनाने के लिए questions दिए हुए है। इन questions को vmou books और online sources की हेल्प से हल कर assignment submit करने की last date से पहले जमा कराना है।

VMOU BA 1st Year Assignment 2024

VMOU में ba 1st year में admission लेने वाले स्टूडेंट्स को असाइनमेंट के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं होती है क्योंकि वो कोटा ओपन यूनिवर्सिटी के साथ अपना सफर शुरू कर रहे है। उन्हें session 2023-2024 के लिए यहाँ दिए B.A. First Year Assignment को डाउनलोड कर प्रत्येक सब्जेक्ट के लिए अलग से असाइनमेंट बनाना है।

Assignment में बीए के सभी विषयों के असाइनमेंट दिए हुए है। ऐसे में स्टूडेंट को अपने subject code से subject को ढूंढकर असाइनमेंट prepare करने है। जैसे BA 1st Year में History के लिए HI-01 और HI-02 सब्जेक्ट कोड है।

AssignmentPDF
B.A. 1st YearDownload

अगर किसी स्टूडेंट को अपने subject code ध्यान नहीं है तो वो vmou की website पर student one view के द्वारा अपने subjects के subject code को देख सकता है।

BA 2nd Year Assignment

AssignmentPDF
B.A. Second YearDownload

Vardhman Mahaveer Open University BA Final Year Assignment

Assignment 2023PDF
B.A. 3rd yearDownload

हमने यहाँ पर कोटा ओपन यूनिवर्सिटी के बीए के सभी वर्षों (1st, 2nd & 3rd) के लिए असाइनमेंट प्रदान कर दिए है। ध्यान दें कि assignments में सभी प्रश्नों की marking अलग है और इन्हें करने के तरीके एवं शब्द-सीमा के बारे में जानकारी असाइनमेंट में दी हुई है।

VMOU के BA के सभी courses और ba general के स्टूडेंट्स को अपने असाइनमेंट को vmou के उस study centre या regional centre पर सबमिट कराना है, जिसके लिए वो रजिस्टर्ड है। सभी असाइनमेंट को assignment submission last date से पहले सबमिट करना है अन्यथा यूनिवर्सिटी द्वारा आपका रिजल्ट रोक दिया जाएगा।

VMOU Kota B.A. Assignment Last Date 2024

For June 2024 Exam: 15 May 2024

For December 2024 Exam: 15 November 2024

If any change is made to the last date of submission of the assignment by the university, you will be informed here. If you have any queries about the VMOU BA Assignment for the 1st, 2nd, and 3rd year, comment below. Our team will help you ASAP.

56 Comments

  1. I am a student of BA 1st year. I have been recently enrolled into VMOU in July session of 2024. I have to ask about the assignment that when it’s going to come and when our exam are there. Aishwarya Singh

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *